
शिखर धवन और सोफी शाइन (फोटो-सोशल मीडिया)
Shikhar Dhawan Set To Marry Sophie Shine: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन फरवरी में अपनी लंबे समय से साथी रही आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-NCR में आयोजित की जाएगी। समारोह निजी होगा, लेकिन इसे हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है, जिसमें क्रिकेट और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
इस जोड़ी को पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धवन और सोफी की मुलाकात कई साल पहले दुबई में हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती आगे चलकर रिश्ते में बदल गई। दोनों ने मई 2025 में सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को आधिकारिक किया था। खबरों के अनुसार, शिखर धवन खुद शादी की तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं और इसे अपने जीवन का एक अहम व्यक्तिगत पड़ाव मान रहे हैं।
सोफी शाइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। यह एक अमेरिका आधारित फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी है। इसके अलावा, वह शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जो दा वन स्पोर्ट्स की चैरिटी विंग है। शिखर धवन और सोफी शाइन के बीच 5 साल का फासला है। जहां शिखर धवन इस वक्त 40 साल के हैं तो वहीं सोफी की उम्र 35 साल है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए विराट कोहली, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में नहीं मिली जगह
शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी के साथ हुई थी, जिनसे उनका 11 साल का एक बेटा जोरावर भी है। साल 2023 में कानूनी रूप से तलाक होने के बाद शिखर काफी समय तक अकेले रहे और अपने बेटे को याद कर भावुक भी दिखे। लेकिन अब सोफी शाइन के रूप में उन्हें एक ऐसा साथी मिला है, जिनके साथ वह अपनी नई पारी शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बधेंगे।
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर हैं। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 2,35 रन, 167 वनडे मैचों में 6,793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल में 1,759 रन बनाए। इसके अलावा, घरेलू और लीग क्रिकेट में 334 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 9,797 रन का प्रदर्शन किया।






