शिखर धवन ने सोफी शाइन के लिए खरीदा करोड़ों का घर (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज पिछले कई समय से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये चर्चा क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर है। अपनी पहले पत्नि के साथ तलाक के बाद शिखर धवन अकेलेपन की जिंदगी गुजार रहे थे। जिसके बाद वो बीते कुछ महीनों से सोफी शाइन को लेकर चर्चा में थे।
ऐसे में फैंस शिखर और सोफी के रिश्ते के बारे में कयास लगा रहे थे। जिसके बाद हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोफी शाइन के साथ रिश्ते को लेकर मुहर लगाई। इस पोस्ट में उन्होंने सोफी को अपना प्यार करार दिया था।
अब शिखर धवन ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के लिए करोड़ों का आलीशान घर खरीद लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर ने दिल्ली के समीप गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड में मौजूद DLF की सुपर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में ‘द डहलियास’ नाम का एक अपार्टमेंट खरीदा है।
शिखर धवन ने फरवरी महीने में रियल एस्टेट एलालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स डील किया था। फर्म की माने तो ये अपार्टमेंट 6040 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस अपार्टमेंट की कीमत 65.61 करोड़ रुपये है। जिसके बाद धवन ने इस घर के लिए 3.28 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर दिया।
जिसके बाद शिखर धवन को इस अपार्टमेंट के लिए कुल 69 करोड़ रुपये देने पड़े। बता दें कि पिछले साल गुरुग्राम के DLF फेज-5 में 17 एकड़ का सुपर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में ‘द जहलियाज’ लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट में कुल 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल किए गए हैं।
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस हुई दिलचप्स, चार बल्लेबाजों के बीच है कड़ी टक्कर
शिखर धवन और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन इस साल दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देखे गए थे। जिसके बाद फैंस ने इन दोनों के बारे में कयास लगाए थे। वहीं, बाद में कई बार ये दोनों एक साथ देखें गए। फिर इस साल के मई महीने में शिखर धवन ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार इजहार कर दिया। अब इन दोनों के नए घर की खबर सामने आई है।