सूर्यकुमार यादव (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया। इस फाइनल मैच में भारत ने 7 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मैच भारत के हाथों से निकलते हुए नजर आ रहा था, लेकिन फिर आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लेकर पूरा खेल पलट दिया। हालांकि अब मैच को पलटने वाला कैच विवादास्पद बन गया है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने भी बयान दिया है।
दरअसल, आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए थे, तब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन लग रहे थे। जिसके बाद पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑफ की तरफ खेला। जहां सूर्यकुमार यादव ने गेंद को हवा में उछलकर पकड़ लिया। इसी कैच से सूर्यकुमार यादव ने काफी प्रशंसा बटोरी, लेकिन पाकिस्तानी फैंस ने इस बात पर नाराजगी जताई और कहा कि यह कैच नहीं बल्कि छक्का था। जिसके बाद से ही यह विवादास्पद कैच बन गया है।
Outrageous!
This is very clear: the boundary rope is at least a foot behind, and Suryakumar Yadav's foot is right on the line where the boundary rope was originally marked. In my opinion, the third umpire should have awarded it a six. #T20WorldCupFinal #INDvSA @ICC pic.twitter.com/9xFk2MscwJ
— Hasan Kazmi (@hasankazmi_) June 30, 2024
ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने सूर्यकुमार यादव के विवादास्पद खेल-बदलने वाले कैच पर अपने विचार साझा किया है। उन्होंने इस विवादास्पद कैच के पीछे की साजिश की थ्योरी को खारिज करते हुए कहा कि कुशन हिला नहीं था और उन्होंने सूर्यकुमार की सूझबूझ की सराहना भी की।
Debate is over, Miller’s catch was fine, the cushion didn’t move, surya didn’t stand on the cushion, brilliant bit of skill – Shaun Pollock pic.twitter.com/RnKiYAlYry
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 30, 2024
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “कैच ठीक था। कुशन नहीं हिला, खेल का यही तरीका है। इसमें सूर्या का हाथ नहीं था, क्योंकि वह कुशन पर खड़ा नहीं था। यह कौशल का शानदार नमूना है।”
सूर्यकुमार यादव ने अपने इस शानदार कैच का श्रेय फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया है। उन्होंने कहा, ”हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ काफी अभ्यास सत्र किए हैं और इस तरह के कई कैच पकड़े हैं। इसलिए जब इस तरह के खेल की बात आती है तो हमारी सूझबूझ बहुत महत्वपूर्ण होती है।”
जानकारी के लिए बता दें कि भले ही फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में उनका का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैचों में दो अर्धशतक जड़े। इस दौरान 28.42 की औसत और 135.37 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 199 रन बनाए।