शारजाह स्टेडियम (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट जगत में सबसे पुराने और एतिहासिक मैदानों का जिक्र आते ही आपके जेहन लंदन का लॉर्डस या फिर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर उभर आती होगी। और भी कई ऐसे मैदान हैं जो क्रिकेट इतिहास में आला मुकाम रखते हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट मैचेस के लिहाज से देखा जाए तो दुबई के एक स्टेडियम ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान गढ़ दिया है।
जी हां! इंटरनेशनल क्रिकेट मैचेस के लिहाज से दुबई का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम लॉर्ड्स और मेलबर्न जैसे स्टेडियम्स को पीछे छोड़ते हुए अव्वल ओहदे पर पहुंच गया है। शारजाह अफगानिस्तान बांग्लादेश मैच के साथ ही इस स्टेडियम ने इतिहास रच दिया है। दुबई के शारजाह में अब तक कुल 300 अंतर्राष्ट्रीय मैचेस खेले जा चुके हैं। यह आंकड़ा अब तक किसी भी स्टेडियम में खेले गए कुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेच मैचेस में सबसे ज्यादा है।
Sharjah becomes the first stadium in history to host 300 international matches…!!! 🤯 pic.twitter.com/0nXtYH2JxN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2024
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के शारजाह में है । यह स्टेडिमय 06 नवंबर 2024 तक रिकॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा 300 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करने वाले स्टेडियम के तौर पर दर्ज हो गया है। जबकि यूएई का इंटरनेशल क्रिकेट में पदार्पण हुए अभी बहुत ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण मूल रूप से 1980 के दशक की शुरुआत में किया गया था। बीते कुछ वर्षों में इसमें काफ़ी सुधार भी किए गए हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 1984 में एशिया कप के मैट रूप में होस्ट किया था। वहीं, तब से शुरू हुआ यह सिलसिला अनवरत चल रहा है।
यह भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, विरोट कोहली को हुआ भारी नुकसान
1998 में इसी स्टेडियम पर क्रिकेट के भगवा के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अकेले अपने दम पर इंडियन टीम को जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 134 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 58 रन बनाए थे। इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।