जो रूट इंग्लैंड टीम के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान जो रूट ने करुण नायर का कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। जो रूट, अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर फील्डर जो रूट ने 211 कैच लिए हैं। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने महान इंग्लिश क्रिकेटर से अधिक कैच नहीं पकड़े हैं।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले जो रूट ने भारत की पहली पारी के 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स की गेंद पर करुण नायर का कैच लपका। उन्होंने इस कैच के साथ राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। भारत के राहुल द्रविड़ 210 कैच के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका के महेला जयवर्धने 205 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 200 कैच पूरे किए हैं। स्टीव स्मिथ के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका होगा।
लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नायर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले ही बेन स्टोक्स की एक शानदार गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर सीधे रूट के पास पहुंच गई, जो पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। रूट ने बाई ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। रूट के इस शानदार कैच को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक्स पर शेयर की और कुछ ही समय में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। यहां देखें वीडियो…
Out on his own at the 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐭𝐨𝐩 🔝
What a way to go clear with the most catches in Test history 🥇 pic.twitter.com/zDMUdRFZcq
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
भारत की पहली पारी के 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर करुण नायर का कैच लपकते ही रूट ने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस कैच के साथ ही रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुल 39 कैच पूरे कर लिए, जबकि एलिस्टर कुक के नाम इससे पहले 38 कैच दर्ज थे। इस तरह रूट अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: जो रूट ने शतक बनाते ही रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के…
जो रूट ने 13 दिसंबर 2012 को नागपुर में भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक वे भारत के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 39 कैच लिए हैं। जो बतौर फील्डर किसी भी खिलाड़ी द्वारा भारत के खिलाफ सबसे अधिक हैं।