सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर (फोटो-सोशल मीडिया)
Mumbai Team for SMAT 2025: भारत की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस 17 सदस्यीय टीम में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान और शिवम दुबे भी शामिल हैं।
मुंबई इस प्रतियोगिता की गत विजेता है। उसने पिछले वर्ष श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में यह खिताब जीता था, जो वर्तमान टीम का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयस अय्यर चोट के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट से बाहर है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वो अबी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं।
टीम में विकेटकीपर के रूप में अंगकृष रघुवंशी और हार्दिक तमोर शामिल हैं। अंगकृष रघुवंशी से मुंबई की टीम को बहुत उम्मीदें होगी। आईपीएल में अंगकृष रघुवंशी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और महत्वपूर्ण मौके पर अच्छी पारियां खेली थी। वहीं इस टीम में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन को भी शामिल किया गया है।
इस सत्र में रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में अब तक पांच मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाने वाले सिद्धेश लाड को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें रहेगी। भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उम्मीद है कि वो इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में खत्म हुआ भारत का सफर, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का एलीट डिवीजन 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता का पहला दौर लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि नॉकआउट दौर इंदौर में होगा। मुंबई की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 26 नवंबर को लखनऊ में रेलवे के खिलाफ खेलेगी।
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर।