शान मसूद ( सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को इस हार की वजह से एक बार फिर आलोचना का शिकार होना पड़ा है। पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है जो टेस्ट में पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार गई। जिसके बाद टीम के कप्तान शान मसूद ने हार स्वीकार कर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि उनकी टीम को 20 विकेट लेना आना चाहिए।
इंग्लैंड से करारी हार झेलने के बाद पाक कप्तान मसूद ने मीडिया से बात की, जहां उन्होंने टीम की इस हार को निराशाजनक बताया है। मीडिया से बात करते हुए मसूद ने कहा, ‘‘एक बार फिर हारना निराशाजनक है। इंग्लैंड ने मैच जीतने का रास्ता बनाया, जो कि एक कड़वी सच्चाई है। अक्सर टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन टीमें जीत का रास्ता बना ही लेती हैं।”
“England showed us that you have to find solutions and get 20 wickets. You can’t say you can’t take 20 wickets here.”
Shan Masood spoke about the pitch for the 1st Test in Multan.#PAKvENG | #PakistanCricket pic.twitter.com/Y95AtgNCD0
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 11, 2024
मसूद ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मानसिक रूप से पाकिस्तान टीम कमजोर है, लेकिन आखिरकार आपको 20 विकेट लेना आना चाहिए। लेकिन हम पिछले कुछ समय से ऐसा कर पाने में असफल रह रहे हैं। साथ ही हमें पिच के मुताबिक हालात के अनुरूप ढलना सीखना होगा, क्योंकि पिचों का स्वभाव रोज बदलता है।”
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, बोर्ड ने सेलेक्शन कमेटी में किया बदलाव
बता दें कि इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली करारी हार की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्शन कमेटी में बदलाव कर दिए हैं। बोर्ड ने आकिब जावेद, अजहर अली, अलीम डार और हसन चीमा को शामिल किया हैा। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम से कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शान मसूद को भी कप्तानी से हटा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि PCB फिलहाल मोहम्मद रिजवान, सउद शकील और सलमान आगा को नए कप्तान के तौर पर देख रहा है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने इसे लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।