आईपीएल मीटिंग (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: इस बार इंडियन प्रिमीयर लीग 2025 के लिए मेगा नीलामी जल्द ही होनी है। इसके लिए बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों के बीच बैठक बुलाई गई थी। जिसमें 10 फ्रेंचाइजी के मालिक बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक के दौरान आईपीएल से जुड़ी मेगा नीलामी, रिटेंशन जैसे कई नए मुद्दों पर चर्चा होनी थी।
आईपीएल टीम मालिकों की बुधवार को यहां बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाकात के दौरान मेगा नीलामी से लेकर इंपैक्ट खिलाड़ी नियम तक के मुद्दों पर राय बंटी हुई थी। अगले साल टी20 लीग के 18वें सत्र से पहले होने वाली मेगा नीलामी के साथ, बीसीसीआई ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां अपने मुख्यालय में एक बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद यहां जारी विज्ञप्ति में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आईपीएल के आगामी सत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ एक रचनात्मक बातचीत का आयोजन किया।”
यह भी पढ़ें-
Paris Olympic: आज स्वर्ण पर निशाना साधेंगे स्वप्निल कुसाले, जानें 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल
शाह ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ी नियमों और सेंट्रल मर्चेंडाइजिंग, लाइसेंसिंग और गेमिंग सहित अन्य व्यावसायिक पहलुओं पर फीडबैक पेश किया। बीसीसीआई अब आईपीएल खिलाड़ी नियमों को तैयार करने से पहले आगे विचार-विमर्श के दौरान इन सिफारिशों को आईपीएल संचालन समिति के पास रखेगा।”
बैठक में भाग लेने वाले टीम मालिकों या सह-मालिकों में कोलकाता नाइट राइडर्स से शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद से काव्या मारन, पंजाब किंग्स से नेस वाडिया, लखनऊ सुपर जायंट्स से संजीव गोयनका अपने बेटे शाश्वत के साथ के मौजूद थे। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पार्थ जिंदल भी मौजूद थे।
राजस्थान रॉयल्स से मनोज बडाले और रंजीत बारठाकुर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से प्रथमेश मिश्रा, चेन्नई सुपर किंग्स से काशी विश्वनाथन और रूपा गुरुनाथ, गुजरात टाइटन्स से अमित सोनी जबकि मुंबई इंडियंस के मालिक इसमें ऑनलाइन शामिल हुए।
🚨 NEWS 🚨
BCCI on Wednesday organized a constructive dialogue with the owners of the 10 franchises on various subjects pertaining to the upcoming season of the #TATAIPL.
Read more 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) July 31, 2024
वाडिया और शाहरुख के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई कि मेगा नीलामी होनी चाहिए या नहीं। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि बैठक से ‘कोई वास्तविक नतीजा नहीं निकला’ क्योंकि टीमें चर्चा किए गए सभी मामलों पर अपनी राय पर कायम रहीं।
जिंदल ने कहा, ‘‘ कोई वास्तविक परिणाम नहीं निकला। यह सिर्फ सभी मालिकों से अलग-अलग दृष्टिकोण सुनने के लिए था और बीसीसीआई ने हमारी बात सुनी है और अब वे हमें सभी नियम बताएंगे। उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक हमें अगले सत्र के नियम पता चल जाएंगे।”
यह भी पढ़ें
ओलंपिक में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला का सफर खत्म, एकल स्पर्धा से हुई बाहर
(एजेंसी इनपुट के साथ)