विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें कप्तान से लेकर मुख्य खिलाड़ियों की वापसी तक शामिल है। चयनकर्ताओं ने संतुलित टीम उतारने की कोशिश की है, ताकि विदेशी सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
वनडे टीम की कमान इस बार केएल राहुल को सौंपी गई है। राहुल को लगातार अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के कारण यह भूमिका दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि चयन समिति ने टीम में किसी उपकप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछली सीरीज में यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के पास थी, लेकिन वह चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। कप्तान राहुल के लिए यह एक बड़ा मौका होगा कि वह नए और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाते हुए टीम को जीत दिलाएं।
सबसे सकारात्मक खबर यह है कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई है। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी कमी साफ दिख रही थी। रवींद्र जडेजा की वापसी ने भी टीम का संतुलन मजबूत किया है क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है ताकि उनके ओवरलोड को कम किया जा सके और उन्हें आगे की महत्वपूर्ण सीरीज के लिए फिट रखा जा सके।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced. More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5 — BCCI (@BCCI) November 23, 2025
बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज और आवेश खान जैसे गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर निगाहें रहेंगी। टीम प्रबंधन का उद्देश्य युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण बनाकर प्रदर्शन में निरंतरता लाना है।
ये भी पढ़ें: शतक के बाद मुथुसामी का बयान! हाउसफुल स्टेडियम में मिली सफलता पर खुश, यान्सन पर दिया ये बड़ा बयान