सरफराज खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Sarfaraz Khan Century in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है। आईपीएल 2026 के लिए नीलामी करीब आने के कारण इस टूर्नामेंट पर टीमों की नजरें लगी हुई हैं। इसी बीच मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने टी20 फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सरफराज खान का यह टी20 क्रिकेट में पहला शतक है। इससे पहले वे डोमेस्टिक क्रिकेट में तो लगातार सेंचुरी जड़ते रहे हैं, लेकिन छोटे फॉर्मेट में यह पहला बड़ा प्रदर्शन है।
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने 14 गेंदों में 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए सरफराज खान ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सरफराज ने केवल 47 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा।
सरफराज खान शतक लगाने के बाद नाबाद लौटे। उनका इस धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 32 गेंदों में 42 रन, वहीं नंबर चार पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 20 रन ठोक दिए। मुंबई की यह पारी पूरी तरह से संतुलित और आक्रामक रही।
टी20 में यह शतक सरफराज के लिए बहुत अहम है। आईपीएल नीलामी में उनकी कीमत में निश्चित रूप से इजाफा होगा। हालांकि आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन इस तरह की धमाकेदार पारी ने उनकी संभावनाओं को बढ़ा दिया है। अगर वे इसी फार्म को आगे भी बनाए रखते हैं, तो कई टीमें उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने बल्ले से दिया आलोचकों को करारा जवाब, धांसू पारी खेलकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
टी20 में पहला शतक लगाने के बाद सरफराज खान का आत्मविश्वास और बढ़ा है। अब अगले मैचों में उनकी बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी। उनके आक्रामक अंदाज और शॉट चयन से यह साफ है कि वे भारतीय टीम और आईपीएल दोनों में भविष्य में बड़ा योगदान दे सकते हैं।