संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Sanju Samson News: आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रहा है। पहला मुकबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला हो रहा है। इस दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी दी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अंतिम 11 में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह पर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। अब टीम इंडिया का ये फैसला कितना कारगर होगा ये तो मुकाबला खेत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न कर फैंस को हैरान कर दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बात करके हुए कहा कि “हम विकेट देखकर थोड़ा कन्फ्यूज थे। कल पिच ज्यादा हरी लग रही थी, लेकिन आज थोड़ी अलग दिखी। फिर भी कोई परेशानी नहीं है, हम पहले बल्लेबाजी करने से खुश हैं। इससे बोर्ड पर रन लगाने और फिर उन्हें डिफेंड करने की अच्छी चुनौती मिलती है।ओस गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है, इसे नकारा नहीं जा सकता। लेकिन यह समस्या लंबे समय से रही है और आगे भी रहेगी। अगर हम सिर्फ इसी पर ध्यान देंगे, तो असली काम प्रभावित होगा। इसलिए बेहतर है कि इसे एक चुनौती मानकर आगे बढ़ें।”
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “ऑस्ट्रेलिया में हमारी सीरीज अच्छी रही। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हैं, यानी कुल 15 टी20 मुकाबले। यह आने वाले समय के लिए शानदार तैयारी है। हम वही तरीका अपनाएंगे जो हाल की सीरीज में रहा है। बेखौफ होकर खेलना, गेम को इंजॉय करना और पूरे तीन घंटे अपना बेस्ट देना। टीम चयन एक अच्छी परेशानी है। जो खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं, उनमें संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा शामिल हैं।”
ये भी पढ़ें: LIVE IND Vs SA 1st T20I Live: एडन मार्करम ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।