रवींद्र जडेजा, सैम करन और संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Ravindra Jadeja and Sanju Samson Trade: आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ा ट्रेड फाइनल होने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों खिलाड़ियों ने इस ट्रेड पर सहमति जता दी है और डील से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइज़ी या BCCI की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ समय लगेगा, जिसके बाद ट्रेड की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
ट्रेड को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की स्वीकृति अनिवार्य है। सूत्रों के अनुसार, अभी तक राजस्थान या चेन्नई फ्रेंचाइज़ी ने इस ट्रेड को लेकर IPL अथवा BCCI अधिकारियों को औपचारिक रूप से सूचना नहीं दी है। जैसे ही औपचारिक प्रक्रिया पूरी होगी, यह IPL इतिहास के सबसे चर्चित ट्रेड्स में से एक बन सकता है।
IPL नियमों के अनुसार, किसी भी विदेशी खिलाड़ी को ट्रेड करने से पहले उसके क्रिकेट बोर्ड से No Objection Certificate (NOC) लेना जरूरी होता है। चूंकि सैम कर्रन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं, इसलिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ECB की मंजूरी के बाद ही कर्रन आधिकारिक रूप से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो सकेंगे।
पिछले सीजन में संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा दोनों को उनकी-अपनी फ्रेंचाइज़ी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं, सैम कर्रन को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में 2.4 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी। इस बार ट्रेड डील में कर्रन को भी शामिल कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने जडेजा के साथ दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की मांग की थी, लेकिन चेन्नई ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद सैम कर्रन को ट्रेड में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: मुंबई, उत्तराखंड और यूपी ने एक पारी से दर्ज की जीत, कई खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अगर यह डील आधिकारिक रूप से मंजूर हो जाती है, तो यह IPL इतिहास की सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड्स में से एक मानी जाएगी। सैमसन के चेन्नई जाने से CSK को एक मजबूत कप्तानी विकल्प मिलेगा, वहीं जडेजा और कर्रन की जोड़ी राजस्थान की टीम को नए संतुलन के साथ दमदार बनाएगी।