संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में (फोटो- सोशल मीडिया)
Sanju Samson in KLC 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस वक्त वो केरल क्रिकेट लीग 2025 में ब्लू टाइगर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार चौथी बार पचास से ज्यादा स्कोर करने का कारनाम किया है।
सीजन के 22वें मुकाबले में उनका सिक्स लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे नो लुक सिक्स करार दे रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। लोगों का मानना है कि उनकी ऐसी फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से नहीं हटा सकते हैं।
केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स का आमना-सामना अल्लेप्पी रिपल्स के साथ हुआ। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्ची ने रिपल्स के सामने 177 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। कोच्चि के लिए एक बार फिर से संजू सैमसन ने अपने बल्ले का दम दिखाया। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की पारी खेली। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 202.44 कता रहा। उनकी इस पारी में कुल 9 छक्के और दो छक्के शामिल थे। उनके बल्ले से निकले 9 छक्के उनकी हालिया फॉर्म को बखूबी दर्शा रहे हैं। संजू की इस दमदार पारी की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने मुकाबले को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया।
संजू सैमसन ने अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ 83 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौको से ज्यादा छक्के मारे। वहीं, मुकाबले के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वो गेंद को बाउंड्री के बार पहुंचाने पर उसे नहीं देखते। लोग इसको नो लुक शॉट करार दे रहे हैं। उनकी इस शॉट की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।
THE NO LOOK SIX OF SANJU SAMSON. 🥶pic.twitter.com/vM7es6QzAu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 31, 2025
ये भी पढ़ें: अंबानी परिवार की बल्ले-बल्ले! टीम फिर से बनी चैंपियन, लगातार तीसरी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
इस मुकाबले में अर्धशतक के साथ ही संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में लगातार चार बार 50+ का स्कोर खड़ा कर दिया है। इससे पहले उन्होंने एरीज कोल्लम सैलर्स के खिलाफ 121 रन बनाए। इसके बाद थ्रिसुर टाइटंस के खिलाफ 89 रन की विस्फोटक पारी, त्रिवेंद्रम रॉयल के खिलाफ 62 रन वहीं, अब अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ 83 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली है।