संजू सैमसन (फोटो- फैन कोच/स्क्रीनशॉट)
Sanju Samson: इस वक्त हिंदुस्तानी फैंस में एशिया कप 2025 की चर्चा हो रही है। एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के बाद अब फैंस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इसके बारे में सोच रहे हैं। खासतौर से चर्चा संजू सैमसन और शुभमन गिल को लेकर है। एशिया कप में अचानक से गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या ओपनिंग में गिल को संजू सैमसन की जगह भेजा जाएगा? इसी बीच संजू सैमसन ने अपने बल्ले से इस बात का जवाब दे दिया है।
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया है। इस दौरान वो अपने बड़े भाई सैली सैमसन की कप्तानी वाली टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं। तिरुवंतपुरम में खेले गए मैच में संजू सैमसन ने कोल्लम सेलर्स के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली। ये ही कारण था कि मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स 237 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर लिया।
बीते एक साल से संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मुकाबले की पहली गेंद से ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते उन्होंने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका। मुकाबले के 14वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया। तब तक उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया था और अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही संजू लीग में शतक लगाने वाल दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Dream11 ने छोड़ा Team India का साथ, एशिया कप में बिना स्पॉन्सर उतरेगी टीम
एशिया कप में संजू सैमसन किस ओपनिंग करेंगे या नहीं? अभी इस बात को लेकर ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने इस मैच में विस्फोटक शतक लगाकर टीम मैनेजमेंट को संदेश दे दिया है कि वो ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर आ रही थी कि एशिया कप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच टक्कर है। दूसरी तरफ टीम इंडिया के ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी कहा था कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग संजू या गिल में से एक करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि संजू ओपनिंग तो गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।