संजू सैमसन (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का सफर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने अपने सफर का अंत जीत के साथ किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही आईपीएल 2025 का का आखिरी मुकाबला राजसथा ने जीत लिया है। इतना ही नहीं, टीन के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में इतिहास भी रच दिया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना आखिरी लीग चरण का मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेला जिसमें वह 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन भी बल्ले से बड़ा कारनामा करने में सफल रहे जो इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था।
आईपीएल में अब तक बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो लंबे समय तक किसी टीम के लिए खेले हों जिनमें से एक हैं संजू सैमसन जो राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। सैमसन के बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 31 गेंदों पर 41 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए 4000 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Sanju Samson becomes the first player to score 4,000 IPL runs for Rajasthan Royals. Most IPL runs for RR: 4,000* – Sanju Samson (144 innings)
3,055 – Jos Buttler (82 innings)
2,810 – Ajinkya Rahane (93 innings)
2,372 – Shane Watson (76 innings)
2,166 – Yashasvi Jaiswal (66… pic.twitter.com/zdaZ5cm1Nw — All Cricket Records (@Cric_records45) May 20, 2025
संजू ने राजस्थान के लिए आईपीएल में अब तक कुल 149 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.70 की औसत से कुल 4027 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.24 का देखने को मिला है। संजू के बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
धोनी के कूल माइंड पर वैभव सूर्यवंशी का वार, दिल्ली में आया 14 वर्षीय होनहार बल्लेबाज के नाम का तूफान
आईपीएल का 18वां सीजन संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा। कई मैचों में तो वह चोटिल होने की वजह से खेल नहीं पाए, जबकि जिन मुकाबलों में उन्होंने खेला उसमें उनका बल्ला नहीं चल पाया। उन्होंने आईपीएल के कुल 9 मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 35.63 की औसत से 285 रन बनाए हैं। सैमसन के अब तक के आईपीएल में 175 मैचों में 30.68 की औसत से कुल 4663 रन बनाए हैं।