संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नई उम्मीदों के साथ इंग्लैंड की धरती पर पहुंची थी, लेकिन टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में ही हार का मुंह देखना पड़ा है। इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त दी।
पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम पारी में इंग्लैंड ने 371 रनों का चेज कर बता दिया वो टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी कर सकती है। वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज अपने रंग में नहीं दिखा।
टीम इंडिया की इस हार से पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर काफी दुखी नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा के बारे में कहा है कि उनको स्पिन गेंदबाज से ज्यादा उम्मीदें थी। कुल मिलाकर वो जडेजा के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्काई स्पोर्ट्स ने बात करते हुए कहा कि “देखिए मैं प्रसिद्ध कृष्णा की आलोचना नहीं करना चाहता। जाहिर तौर पर उन्हें अपनी गेंदबाजी पर कुछ सुधार करने होंगे, लेकिन मैं जडेजा के प्रदर्शन से काफी निराश हूं। यह फाइनल डे की पिच थी। जडेजा के लिए पिच में रफ मौजूद था, जिसका वो फायदा उठा सकते थे। हां, कुछ चांस बने थे।, पर हम जडेजा से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।”
‘डाबरमैन कुत्ते की तरह है टीम इंडिया…’, भारत के हारते ही कार्तिक ने काटा बवाल
इसके आगे ओवरऑल गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि “यह इंग्लिश हालात वाली पिच नहीं थी। मुझे लगता है कि जडेजा ने बेन स्टोक्स के खिलाफ रफ का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया। वहीं, डकेट के खिलाफ वह काफी देर से आए। अनुभवी गेंदबाजों और बल्लेबाजों से आप ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। मुझे लगता है कि जडेजा ने अपने से काफी निराश किया, क्योंकि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन जडेजा के लिए पिच में थोड़ी बहुत मदद मौजूद थी।”