रिवाबा जडेजा (फोटो-सोशल मीडिया)
Ravindra Jadeja’s Wife Sparks Controversy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर की विधायक रिवाबा जडेजा ने भारतीय टीम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिवाबा जडेजा ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि विदेशी दौरों के दौरान कई भारतीय क्रिकेटर गलत कामों में शामिल हो जाते हैं।
वीडियो में रिवाबा ने अपने पति की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा ने हमेशा नेगेटिव असर से दूर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को समझा। उन्होंने कहा कि जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी नशे को हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि, उन्होंने कहा कि बाकी खिलाड़ी ऐसी आदतों में फंस जाते हैं लेकिन जडेजा हमेशा अनुशासित रहते हैं।
"मेरे पति (रवींद्र जडेजा , क्रिकेटर)को लंदन , दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को समझते हैं @Rivaba4BJP जी , शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार #Rivabajadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/OyuiPFPvVa — राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) December 10, 2025
हालांकि रिवाबा ने किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया, उनके बयान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कल्चर और माहौल पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जडेजा भी ऐसे परिस्थितियों में फंस सकते थे, लेकिन एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने हमेशा टीम और खेल को प्राथमिकता दी।
37 वर्षीय जडेजा ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया और तब से उन्होंने 89 टेस्ट, 207 वनडे और 74 T20I मैच खेले हैं। अपने करियर में उन्होंने लगभग 6500 रन बनाए और अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन बॉलिंग से 634 विकेट हासिल किए। जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन टेस्ट और वनडे में वह अब भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अगले साल जनवरी में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: मैच खत्म होते ही भड़के गौतम गंभीर! अर्शदीप को देखते ही बदली बॉडी लैंग्वेज, VIDEO वायरल
बता दें कि जडेजा IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलेंगे। सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। जडेजा को ट्रेड के जरिए लिया गया है और उनकी जगह सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में भेजा गया है। साल 2008 में भी उन्होंने पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेला था।
रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने हर फॉर्मेट में टीम के लिए शानदार योगदान दिया और हमेशा अपने पेशेवर रवैये के लिए जाने गए।