सनथ जयसूर्या (Image- X / Twitter)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को श्रीलंका टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। वह जुलाई से श्रीलंका के अंतरिम कोच के पद पर थे लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अंतरिम कोच से हटाकर स्थाई कोच बना दिया गया है। जयसूर्या को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक स्थाई कोच बनाया गया है।
जयसूर्या के अंतरिम कोच बनने के बाद श्रीलंका टीम के प्रदर्शन में सुधार आई है। जयसूर्या के कोचिंग में श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 10 सालों के बाद टेस्ट जीतने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज 2-0 से हराया
उसके बाद श्रीलंका के कुछ दिनों पहले ही न्यूजीलैंड को घर में 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली। इस जीत के साथ श्रीलंका की उम्मीदें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने टिकी हुई है। इससे पहले जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के साथ मुख्य चयनकर्ता के तौर भी कार्यभार संभाल चुके हैं, तब ICC ने एंटी-करप्शन के आरोप में श्रीलंकाई टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। जयसूर्या उस पद पर दो बार अलग-अलग समय में रह चुके हैं।
यह भी पढ़े: इंटरव्यू छोड़कर भाग गए थे मोहम्मद सिराज, शो के दौरान अक्षर पटेल ने खोला राज, देखें वीडियो
प्रमुख कोच के तौर पर जयसूर्या का पहला इम्तिहान वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सफेद गेंद सीरीज में होगा। ये मुकाबले दंबुला और पल्लेकेले में खेले जाएंगे। जयसूर्या की नियुक्ति मुख्य कोच के लिए 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई है और यह 31 मार्च 2026 तक टी20 वर्ल्ड कप के समय तक रहेगा।
Sanath Jayasuriya का करियर
सनथ जयसूर्या ने टेस्ट में 188 पारियों में 40 की औसत से 6973 रन बनाए। वहीं वनडे के 445 मैचों में 32.36 के औसत से 13430 रन बनाए। जबकि टी20 के 31 मैचों में 23.29 के औसत से 629 रन बनाए।