सचिन तेंदुलकर (फोटो-सोशल मीडिया)
Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। संन्यास लेने के बाद सचिन दुनियाभर में धूमते रहते हैं। वो भारत से लेकर विदेश तक, सालभर घूमते रहते हैं। इस दौरान को कई वीडियो और फोटो भी शेयर करते हैं।
शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। 2023 में सचिन केन्या के मसाई मारा घूमने गए थे। उस दौरान उनका छोटा सा विमान मसाई मारा के तूफान में फंस गया था। इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद थी।
वीडियो में तेंदुलकर कहते है कि हम विमान के अंदर थे और तूफान को सामने से आते देख सकते थे। हमें वहीं लैंड करना था, जहां तूफान अभी दिख रहा है। रनवे से हम करीब दो मील दूर थे, लेकिन खराब मौसम के कारण लैंडिंग संभव नहीं थी। उन्होंने आगे बताया कि वैकल्पिक रनवे पर उतरने की कोशिश की गई, लेकिन वहां विल्डबीस्ट (जंगली जानवर) मौजूद थे। उन्हें भगाने के लिए हम दो बार नीचे उतरे और फिर वापस ऊपर उड़ गए। आखिरकार रनवे साफ हुआ और हम सुरक्षित लैंड कर सके।
सचिन के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये मंजर कितना खतरनाक था। क्योंकि अगर उनका विमान तूफान में फंस जाता तो कुछ भी हो सकता था। यहीं नहीं उनका विमान भी जहां था वो प्रोपर रनवे नहीं था। हालांकि ये हादसा टल गया। इस वीडियो को सचिन के 2 साल के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को उन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें उन्हें बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बताया जा रहा था। तेंदुलकर की ओर से उनकी प्रबंधन फर्म ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इन खबरों को “पूरी तरह निराधार” बताया है। 52 वर्षीय तेंदुलकर का नाम मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में चर्चा में था, जिनका कार्यकाल इस साल जुलाई में 70 वर्ष की आयु पूरी होने के साथ समाप्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: ICC और ACC टूर्नामेंटों में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना होगा, IPL चेयरमैन ने कहा- सरकार ने…
प्रबंधन फर्म की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को BCCI के अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी संबंधित पक्षों और मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे इन निराधार अटकलों पर ध्यान न दें।