सचिन तेंदुलकर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई द्वारा एक खास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में होने वाले नमन अवॉर्ड के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच और एक टी20आई मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया है। ऐसा करने वाले वो क्रिकेट के इतिहास में पहले खिलाड़ी है। उन्होंने 100 इंटरनेशनल शतकों के सहारे 34 हजार से ज्यादा रन बना हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट के 463 पारियों में 18,426 रन बनाए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 34,357 रन बनाए। यहां तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच सका। तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना पहला मुकाबला 1989 में खेला था। जबकि आखिरी मुकाबला 2013 में खेला था। उन्होंने 24 वर्षों में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उसके अलावा उन्होंने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त भी किया। विश्व कप विजेता तेंदुलकर देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।
सचिन तेंदुलकर को उनकी उपलब्धि के लिए सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। सचिन तेंदुलकर से पहले सीके नायडू अचीवमेंट अवार्ड लाला अमरनाथ, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे, केएन प्रभु, हेमू अधिकारी, सुभाष गुप्ते, एमएके पटौदी, बीबी निंबालकर, चंदू बोर्डे, बिशन सिंह बेदी, एस वेंकटराघवन, ईएएस प्रसन्ना, बीएस चद्रशेखर, मोहिंदर अमरनाथ, सलीम दुरानी, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सैयद किरमानी, राजिंदर गोयल, पद्माकर शिवालकर, के श्रीकांत और फारुख इंजीनियर को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं पिछली बार यह पुरस्कार रवि शास्त्री को मिला था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वहीं बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन के लिए सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी का 42वां खिताब अपने नाम किया था। उसके अलावा मुंबई की टीम ने ईरानी कप में जीत हासिल की थी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।