विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli and Rohit Sharma ODI retirement News: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं। वहीं, फैंस की बेचैनी एक बार फिर से अपने स्टार्स को मैदान पर देखने के लिए आसमान छू रही है। दूसरी तरफ भारत के दो बड़े स्टार्स के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहों का तंदूर इस कदर गरमाया है कि चिंगारियां हर तरफ उड़ रही हैं। जी हां, ये दो नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली के हैं। एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे रिटायरमेंट की खबरों से क्रिकेट का बाजार गर्म है।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और रोहित शर्मा का आगे निकले हुए पेट की फोटो वायरल हो रही है। ऐसे में इन लोगों का कहना है कि इन दोनों की छुट्टी की ये तस्वीरें वनडे करियर के अंत की कहानी तो नहीं सुना रही है? वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों स्टार्स अपनी छुट्टी का लुफ्त उठा रहे हैं। इन्हें जल्द ही मैदान पर दोबारा देखा जाएगा।
मौजूदा वक्त में विराट कोहली लंदन की में हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आग की तरह फैल चुकी है। विराट फैंस के लिए ये तस्वीर देखना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि अपने बचपन के हीरो को बूढ़ा होता देखना आसान नहीं होता।
Virat Kohli’s white beard hurts more than a breakup. 💔 pic.twitter.com/bP5FFq47KM
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) August 12, 2025
दूसरी तरफ रोहित शर्मा की भी सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका बाहर निकलता पेट साफ दिख रहा है। ऐसे में उनके आलोचकों ने भी वनडे रिटायरमेंट की हवा में घी डालने का काम कर दिया। पहले भी रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े होते आए हैं। अब उनकी वायरल होती इन तस्वीरों ने भी रिटायरमेंट की अफवाहों को हवा दे दी।
‘He Wants To Play 2027 ODI WC With This Physique’: Netizens Can’t Stomach Rohit Sharma’s Belly Post His Return To Mumbai From UK.
“Vada Pav” 😅 pic.twitter.com/pG6IcGzsrJ
— . (@CricCrazyDeepak) August 9, 2025
हाल में जारी हुई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में विदाई भारत के अगले 50 ओवर के सीरीज के दौरान दी जा सकती है। बता दें कि ये सीरीज़ दो महीने के बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले होंगे। दोनों दिग्गज पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
विराट और रोहित ने सबसे छोटे फॉर्मेट से जून 2024 में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अलविदा कह दिया था। वो जीत जिसने भारत के लंबे आईसीसी ट्रॉफी सूखे को खत्म किया। टेस्ट करियर से अलविदा कहने का ऐलान उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान किया। इससे कुछ हफ़्ते पहले ही दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम योगदान दिया था।
इस साल 2025 की शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में लौटकर अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने का इरादा जताया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद दोनों मेहनत जारी रखने को तैयार थे।
ये भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने कहा- मुझे पागल कहने वालों को मिला जवाब
खिलाड़ियों ने भी इस सोच को मान लिया। विदाई सीरीज़ पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन वह कभी मैदान पर नहीं उतर पाई। इसकी जगह, दो इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके शानदार टेस्ट सफर के अंत की आधिकारिक घोषणा हुई।