रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को अब तक दो आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके हैं। वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं जिसने इंडिया को एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। हालांकि फिर भी रोहित अपनी फिटनेस की वजह से ट्रोल होते रहे हैं, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि वह फिट नहीं हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक गजब का जुगाड़ किया है, जिससे उनका 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने लगभग तय हो जाएगा।
दरअसल, पहले माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास की सभी अटकलों को खारिज कर दिया। अब सवाल यह है कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कब तक खेलेंगे? वैसे, इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
रोहित शर्मा करीब 38 साल के हो चुके हैं। इसके अलावा उनकी खराब फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब भारतीय कप्तान ने अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने का तरीका खोज लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने पर काम करेंगे।
इस मिशन में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी होंगे। अभिषेक नायर की मदद से रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों के अलावा 273 वनडे और 159 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा उन्होंने 159 आईपीएल मैच खेले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 40.58 की औसत से 4302 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 92.81 के स्ट्राइक रेट और 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं। भारत के लिए टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने 140.90 के स्ट्राइक रेट और 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं।