रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Rohit Sharma Just 41 Runs Short Of Incredible Milestone: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के बेहद करीब हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा 41 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरा करके इतिहास रच देंगे। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस खास लिस्ट में पहले से ही सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (27,808 रन) और राहुल द्रविड़ (24,064 रन) शामिल हैं। रोहित ने 503 मैचों में 19,959 रन बनाए हैं और उनका औसत 42.46 है।
रोहित शर्मा के करियर की सफलता उनके अलग-अलग फॉर्मेट में बल्लेबाजी की काबिलियत को भी दर्शाती है। उनके नाम 50 इंटरनेशनल शतक और 110 अर्धशतक हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वो वनडे क्रिकेट में अब तक 11, 427 रन बना चुके हैं। वहीं अगर टी20आई की बात करें तो रोहित ने 4231 रनों के साथ संन्यास लिया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 4301 रन बनाए हैं।
भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 आई से संन्यास ले लिया। उसके बाद उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अब रोहित शर्मा भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते नजर आते हैं। रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं। हालांकि, इस साल वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी उन्होंने छोड़ दी। अब वो खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिख रहे है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में कप्तानी से हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं? DDCA अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा
साल 2024 उनके लिए वनडे क्रिकेट में बेहद सफल रहा। उन्होंने सिर्फ़ 12 मैचों में 561 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका नाबाद 121 रन इस साल का उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तीन मैचों की ODI सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया। इसके बाद रांची में उन्होंने 51 गेंदों में 57 रन बनाए और वनडे में 352वां छक्का जड़कर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड (351 छक्के) तोड़ दिया। अफरीदी ने यह उपलब्धि 369 इनिंग में बनाई थी, जबकि रोहित ने इसे सिर्फ 269 इनिंग में हासिल किया।
अब रोहित के पास 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI में 20,000 रन का आंकड़ा छूने का मौका होगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फॉर्म में होने और इतिहास के करीब होने के कारण, इस मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।