रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद जो गुस्सा था, उसी गुस्से का इस्तेमाल भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें हराने के लिए किया। भारतीय टीम कभी वनडे वर्ल्ड कप का हार भूली नहीं थी।
रोहित ने कहा कि 19 नवंबर 2023 का दिन जब भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, पूरे देश के लिए बहुत दर्दनाक था। भारतीय टीम इसे भूली नहीं थी और टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मकसद साफ था। 2023 में भारत ने वर्ल्ड कप के सभी मैच जीते थे और शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल अहमदाबाद में हुआ लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। रोहित ने कहा कि उस हार ने टीम को बहुत दुख और गुस्सा दिया।
रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि गुस्सा हमेशा से था। यह मेरे दिमाग में था। उन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया, हमारा नहीं पूरे देश का। हमें उनके लिए कुछ बचाकर रखना चाहिए। हमें उन्हें एक अच्छा तोहफा भी देना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन बनाए और भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की।
जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसे विचार मन में जरूर आते हैं। जब आपको कोई पुरानी बात चुभती है, तो वो कहीं न कहीं दिमाग में रहती है। लेकिन जब आप मैदान में उतरते हैं और बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं, तब फोकस सिर्फ खेल पर होता है। उस पल को जीने पर होता है। हां, ड्रेसिंग रूम में हम आपस में इन बातों का ज़िक्र करते हैं। मजाक-मजाक में कहते हैं कि चलो इनको टूर्नामेंट से बाहर कर दें, मज़ा आएगा! यह एक तरह का जोश और टीम भावना का हिस्सा होता है, जो हम सभी को एक साथ जोड़ता है।
यशस्वी जायसवाल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, 97 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
रोहित की कप्तानी में भारत ने बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट जीता और ICC खिताब के लिए 11 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। जीत के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह 2027 के वनडे विश्व कप में अपने अंतिम मैच की तैयारी कर रहे हैं।