रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 22 अक्टूबर से शुरू होगी, इस सीरीज को ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी कहा जाता है। यह टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को जोरदार झटका लग सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भारत के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। ऐसे में यह सवाल बन गया है कि उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा?
दरअसल, टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। कुछ खबरों की मानें तो इस टेस्ट सीरीज के पहले कुछ मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं, इसकी वजह साफ नहीं है, लेकिन बताया गया है कि वह कुछ निजी कारणों की वजह से वह बाहर रहेंगे। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में भारत की कमान केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को सौंपी जाएगी।
अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत के दो टेस्ट मैचों से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह या केएल राहुल को कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी वर्तमान में उपकप्तान की भूमिका में नहीं हैं! ऐसे में कप्तान कौन यह प्रश्न ज्यों का त्यों रह जाता है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने कल मैदान में उतरेगा भारत, प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान के तौर पर जिन चार नामों पर चर्चा चल रही है उसमें जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल के अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत का भी नाम सामने आ रहा है। लेकिन अनुभव के मामले में ये दोनों ही खिलाड़ी बुमराह और राहुल से काफी पीछे हैं।
हालांकि पहली पसंद के तौर पर देखें तो चयनकर्ता बुमराह को कमान सौंपने के बारे में विचार कर सकते हैं। उनके खेल को पढ़ने की कौशल काफी शानदार हैं और वह पहले भी टीम को बखुबी तरीके से संभाल चुके हैं। मौजूदा समय में वह टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं।