रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma in Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से हो गई है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला, जहां कुल 22 शतकीय पारियां दर्ज की गईं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी लंबे समय बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी की और आते ही अपने बल्ले से इतिहास रच दिया।
कई सालों के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए रोहित शर्मा ने यह साबित कर दिया कि उनकी क्लास अब भी बरकरार है। सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने महज 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे, जिसने दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट विशेषज्ञों को भी खासा प्रभावित किया।
इस शानदार शतक के साथ रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रोहित की यह लिस्ट-ए क्रिकेट में 9वीं ऐसी पारी रही, जिसमें उन्होंने 150 या उससे ज्यादा रन बनाए।
रोहित शर्मा का यह शतक लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका कुल 37वां शतक था। इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में उनसे आगे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, ग्राहम गूच, ग्राहम हिक और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।
सिक्किम के खिलाफ खेली गई इस 155 रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित ने 38 साल और 238 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इस सूची में पहले स्थान पर अनुस्तूप मजूमदार हैं, जिन्होंने 39 साल की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें: CSK के 14.20 करोड़ी प्लेयर का मैदान पर गदर! लिस्ट-ए डेब्यू में ही गेंद से बरपाया कहर, झटके 3 विकेट
रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर मुंबई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। मुंबई अब अपना अगला मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-सी में 26 दिसंबर को उत्तराखंड की टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रोहित से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।