रिंकू सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)
टी20 फॉर्मेट के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। आईपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई। टी20 के छोटे से करियर में उन्होंने प्रसिद्धी प्राप्त की। क्रिकेट के द्वारा पहचान मिलने से पहले उनका जीवन काफी सघर्षपूर्ण रहा है। रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टबर 1997 को अलीगण में हुआ था।
रिंकू ने अपनी मेहनत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको बड़ा तोहफा दिया है। रिंकू सिंह को प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। इस खबर से उनके परिवार में खुशी की लहर है।
आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी करने के बाद रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में डेब्यू किया। अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 2 वनडे और 33 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होने वनडे फॉर्मेट के 2 मुकाबलों में 55 रन बनाए हैं। वहीं, 33 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से कुल 546 रन निकले हैं। गौरतलब है कि रिंकू आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2025 के आईपीएल में रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिंकू सिंह को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। उन्हें बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर नियुक्त मिली है। बता दें कि ये नियुक्ति सीधे भर्ती के नियमों के आधार पर दी गई है। ये रिंकू सिंह के लिए बड़े सम्मान की बात है।
उठने लगे हैं सवाल? टेस्ट में टीम इंडिया का बुरा हाल, कोच गौतम गंभीर निशाने पर
रिकूं सिंह टी20 इटरनेशनल में टीम इंडिया के कई मैच जीताऊ पारियां खेल चुके हैं। अब वो क्रिकेट के साथ-साथ यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं भी देंगे। रिंकू सिंह क्रिकेट जगत के अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें किसी सरकार ने सरकारी नौकरी दी है। इससे पहले भी कई एक्स और एक्टिव क्रिकेटर्स को राज्य सरकारें जॉब दे चुकी हैं।