विराट कोहली (Image Source- Social Media)
अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। 18 साल के बाद पहली बार आरसीबी ने पहले बार इसकी ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस स्कोर का बचाव कर लिया। 18 साल के सूखे को खत्म करने के बाद विराट कोहली को भावुक देखा गया।
इस दौरान उनकी आखों में आंसू देखे गए। वहीं इसके बाद उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की। कोहली के अपने शब्दों में कहा कि ‘आज रात वह एक बच्चे की तरह सोएंगे।’
पीबीकेएस ने प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) की सलामी जोड़ी के साथ पांच ओवर में 43 रन जोड़कर ठोस शुरुआत की। हालांकि, आरसीबी ने महत्वपूर्ण मौकों पर झटके देना जारी रखा, यहां तक कि क्रुणाल पांड्या ने एक छोर पर उन्हें शांत रखा, चार ओवरों में शानदार स्पेल दिया जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन दिए और प्रभसिमरन और जोश इंगलिस (39) के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
Tonight I am gona sleep like a baby – Virat Kohli #RCBvsPBKS #IPLFinals #ViratKohli #NarendraModiStadium pic.twitter.com/Rv3GVv5WGF
— Dhirendra Singh (@dhiru13) June 3, 2025
IPL 2025: खत्म हुआ 18 साल का इंतजार, चैंपियन बनी आरसीबी, फूट-फूट कर रोये विराट- Video
इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में इतिहास भी रचा। अब वो आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। विराट कोहली ने मुकाबले में पहली बाउंड्री लगाते ही आईपीएल में कुल 769 चौके पूरे हो गए। वहीं, आउट होने के बाद 771 चौके हुए। वहीं, शिखर धवन ने 768 चौके लगाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। उन्होंने आईपीएल में 663 चौके जड़े हैं। वहीं, 640 चौकों के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।