WTC फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इनसेट मेंRCB व होबार्ट हरिकेन्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
लंदन: साल 2025 खेल की दुनिया में उन अनहोनी कहानियों को सच करता नजर आ रहा है, जिन पर कभी यकीन करना भी मुश्किल हुआ करता था। इस साल खेल जगत की करोड़ों अधूरी आशाओं, बिखरती उम्मीदों और टूटते हौसलों को ट्रॉफी का उपहार मिला है। इस साल वह हुआ, जो या तो पहले कभी नहीं हुआ था, या सालों से सिर्फ एक सपना बना हुआ था।
2025 को ‘चमत्कारों का साल’ भी कहा जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है। इन नतीजों ने साबित कर दिया है कि इस बार संयोग काफी शानदार है और खेल प्रेमियों को आगे भी चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बनी। लेकिन, ‘चोकर्स’ का टैग कभी पीछा नहीं छोड़ सका। हर बार अहम मौकों पर हार मिलने से टीम का मनोबल भी टूटता रहा। लेकिन, साल 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर चोकर्स का टैग अपने सिर से मिटा दिया है।
एक संतुलित टीम, टेम्बा बवुमा की धैर्यपूर्ण कप्तानी और जबरदस्त प्रदर्शन के बल पर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की है। यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट की जीत नहीं, बल्कि एक पीढ़ी के सपनों की जीत है। साउथ अफ्रीका की टीम 27 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में सफल रही है।
आईपीएल का आगाज 2008 से हुआ है और तब से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हर सीजन में शरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और फैंस की उम्मीदें बढ़ाई, लेकिन सीजन का अतं आने तक टीम को केवल निराशा ही हाथ आती। कभी टीम को फाइनल में हार मिली, तो कभी प्लेऑफ में बाहर होना पड़ा।
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के बावजूद टीम को ट्रॉफी नसीब नहीं हुई। लेकिन 2025 में इतिहास पलट गया। नए कप्तान, संतुलित टीम और जबरदस्त जज्बे के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया। आईपीएल 2025 के फाइनल में टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। इस जीत के साथ ही ‘Ee Sala Cup Namde’ कहने वाले फैंस अब ‘Cup Namdu’ कहने लगे।
साउथ अफ्रीका और आरसीबी ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स ने भी इसी साल पहली ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा कुछ पांच फुटबॉल टीम्स ने भी इस साल ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है।
इस साल की सबसे खास बात ये रही कि फैंस को खेल जगत से निराशा नहीं मिली। कई टीमों ने इतिहास रचते हुए कमाल का खेल दिखाया। इसी साल भारत ने 2007 के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि खेल के लिए 2025 कमाल का रहा है।
वहीं, साल 2025 ने यह दिखा दिया है कि खेल की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता। यह साल हमें याद दिलाता है कि हारते-हारते भी जीत हो सकती है, बस जुनून, मेहनत और सही मौके की जरूरत होती है। जो टीमें कभी मजाक का हिस्सा बनी थीं, अब वह गर्व के साथ सिर उठा रही है। और यही खेल की सबसे बेहतरीन बात होती है।