रजत पाटीदार और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भी प्रभावित किया है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के द्वारा 8 मई को भारत के शहरों में ड्रोन अटैक करने की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने इसके अगले दिन आईपीएल 2025 के एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। हालांकि 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमती बन गई, लेकिन इसके बाद फिर से पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी देखी गई।
बावजूद इसके ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2025 फिर से शुरु हो जाएगा। इसी बीच आईपीएल 2025 के स्थगित होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है। यदि ये लीग स्थगित नहीं होती तो आरसीबी के एक खिलाड़ी को मैच से बाहर बैठना पड़ता। लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब वो एक टीम का हिस्सा रहेंगे। जानिए हम किसके बारे में बात कर रहे हैं।
आरसीबी के आखिरी मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट आई थी। इस दौरान उनकी उंगली में चोट आई थी। ऐसे में यदि आरसीबी लगातार मुकाबले खेलती तो कप्तान रजत पाटीदार कम से कम दो मैच के लिए बाहर हो जाते। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। जिसका सीधा-सीधा फायदा बेंगलुरु को हुआ।
ऐसे में पाटीदार को रजत पाटीदार को अपने उंगली की चोट रिकवर करने का टाइम मिल गया। बता दें कि चोट के बाद उन्हें कम से 10 दिन तक प्रैक्टिस से परहेज करने की सलाह दी गई थी। फिलहाल आरसीबी के कप्तान अपने उंगली की चोट से उबर रहे हैं। अब आईपीएल 2025 दोोबारा शुरु होने के बाद वो टीम के लिए कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे।
PSL के बाद पाकिस्तान को लगा एक और तगड़ा झटका, इस अहम सीरीज पर लग सकता है ताला
खबर है कि शनिवार 10 मई को रजत पाटीदार टीम के साथ बेंगलुरु लौट आए हैं। तनाव के बीच लखनऊ में होने वाले मैच को रोक दिया गया था। ऐसे में आरसीबी की टीम इस वक्त लखनऊ में ही रुकी हुई है। फिलहाल इस वक्त आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमें फिर से लीग के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं।