जितेश शर्मा और ऋषभ पंत (फोटो- @IPL)
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी। बेंगलुरु के लिए इस जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। इससे पहले जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बेंगलुरु को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य दिया।
लखनऊ के द्वारा दिए गए इस स्कोर को आरसीबी ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में ये आरसीबी का सबसे सफल रन चेज है। अब क्वालीफायर-1 मुकाबले में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। दूसरी तरफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के खिलाफ भिड़ेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंद में 85 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257 का रहा। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में जितेश शर्मा ने अपनी पहली फिफ्टी लगाई। इसके अलावा मंयक अग्रवाल ने 23 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं, फिलिप साल्ट ने शुरुआत में टीम को 30 रन का योगदान दिया।
For his scintillating match winning 33-ball 85*, Jitesh Sharma receives the Player of the Match award 👏
Relive his knock ▶ https://t.co/WTKKaGgSV5 #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/4z51CIo7H5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 1200 चौके लगाने वाले पहले एशियाई व चौथे ओवरऑल बल्लेबाज बने। विराट कोहली की आज की पारी में कुल 10 चौके शामिल थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के 227 रनों के विशाल स्कोर में कप्तान ऋषभ पंत की शतकीय पारी सबसे महत्वपूर्ण थी। आरसीबी के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने विस्फोटक अंदाज में शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 54 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वहीं, अंत में 118 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। पंत की इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। लेकिन उनका ये शतक टीम को जीत नहीं दिला सका।
ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी विस्फोटक अंदाज में फिप्टी लगाई। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ की पारी को बखूबी संभाला। मिचेल मार्श ने 67 रन की पारी खेली। अंत में निकोलस पूरन के बल्ले से 13 रन निकले।
लखनऊ सुपर जायंट्स की हार का प्रमुख कारण उनके गेंदबाज रहे। लखनऊ के गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ 227 रन के विशाल स्कोर का बचाव करने में नाकामयाब रहे। लखनऊ के लिए इस मुकाबले में विलियम ओ’रूर्के रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18.50 की महंगी इकोनॉमी के साथ 74 रन लुटाए। वहीं, शहबाज अहमद ने 13.00 की इकोनॉमी के साथ 36 रन दिए।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
इसके अलावा आकाश महाराज सिंह 40, दिग्वेश सिंह राठी 36 और आवेश खान ने 32 रन दिए। वहीं, विलियम ओ’रूर्के को 2 व आकाश महाराज सिंह और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में काफी रन लुटाए। आरसीबी के लिए सबसे महंगे गेंदबाज यश दयाल साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 44 रन दिए। वहीं, नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमेरियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।