रवि शास्त्री (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में व्यस्त नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में अब तक 46 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इस साल 25 मई को आईपीएल का समापन हो जाएगा। जिसके बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंक का दौरा करना है।
इस सीरीज में भारतीय टीम के साथ कई युवा खिलाड़ी भी रहने वाले हैं। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सिनियर खिलाड़ी भी रहेंगे, लेकिन ज्यादातर युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी मे टीम इंडिया सीरीज को खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के तीन गेंदबाज भारतीय टीम के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित होंगे।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पहले बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि 7 बुमराह को अपने वर्कलोड पर काफी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुमहार को दो टेस्ट के बाद आराम देने की जरूरत होगी। आर्दश स्थिति में वो चार टेस्ट मैच खेल सकते हैं। लेकिन यदि वो शानदार फॉर्म में रहते हैं तो उन्हें पांचवे टेस्ट मैच में भी खिलाया जा सकता है। हांलाकि बुमराह के शरीर की स्थिति को देखकर ही फैसला लेना चाहिए।
इसके आगे शास्त्री ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इंग्लैंड सीरीज में अच्छा इंपैक्ट डाल सकते हैं। उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गजब का जोश है। उसकी रफ्तार बेहतरीन है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 2 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 23 जुलाई और पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।