रजत पाटीदार (फोटो-सोशल मीडिया)
Rajat Patidar Scored Century In Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी की शुरुआत आज 28 अगस्त से हो गई है। आज पहले दिन दो क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
आईपीएल 2025 के विजेता कप्तान रजत पाटीदार को ध्रुव जुरेल के गैरमौजूदगी में सेंट्रल जोन की कप्तानी सौंपी गई है। इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने 80 गेंदों में शतक लगाया। इसके साथ ही पाटीदार ने एक बार फिर भारतीय टीम के मध्यक्रम में जगह बनाने का दावा ठोक दिया है। रजत पाटीदार को खराब प्रदर्शन के कारण टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।
दलीप ट्रॉफी से पहले जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल का पहला खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार ने 14 मैचों में 24 की औसत से 143.77 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनकी कप्तानी ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी। उन्होंने ही अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहला खिताब दिलाया।
नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ पाटीदार ने 18 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 14वां शतक है। रजत पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए। रजत पाटीदार के रूप में सेंट्रल जोन को 347 रनों पर दूसरा झटका लगा।
इससे पहले विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 60 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने 144 गेंदों पर अपना शतक बनाया। दानिश मालेवार 199 गेंदों पर 169 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 32 चौके लगाए हैं। उनका साथ यश राठौड दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, BCCI के लिए निभा सकते हैं ये जिम्मेदारी
सेंट्रल जोन ने 71 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 384 रन बनाए हैं। आयुष पांडे 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरा विकेट रजत पाटीदार के रूप में गिरा। ध्रुव जुरेल ग्रोन इंजरी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए। सेंट्रल जोन की टीम में भारत के स्टार तेज गेंदबाज खलील अहमद, दीपक चाहर और कुलदीप यादव प्लेइंग में शामिल हैं।
इस मुकाबले की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दोनों सेमीफाइनल 4 सितंबर से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 11 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा।