राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sanju Samson Injury Update: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को रियाग पराग संभाल रहे हैं। ऐसे में अब आरआर के टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान की चोट पर अपडेट दिया है।
राहुल द्रविड़ ने बुधवार को जानकारी दी कि संजू की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी वो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इस वजह से वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। संजू सैमसन को यह चोट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले लगी थी। इसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरे। यानी अब तक वो तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि फ्रेंचाइज़ी संजू की चोट को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा, “संजू हर दिन थोड़ा बेहतर हो रहे हैं, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव वाली चोटें कभी-कभी मुश्किल हो सकती हैं। हम नहीं चाहते कि उन्हें और नुकसान हो, इसलिए हम उनकी हालत पर हर दिन नज़र रख रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट को हर दिन मेडिकल रिपोर्ट मिल रही है, जिससे यह तय होता है कि संजू अगला मैच खेल सकते हैं या नहीं। फिलहाल उनके खेलने की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती।
आपको बता दें कि इससे पहले भी संजू सैमसन को चोट लग चुकी है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। उस वक्त भी आईपीएल की शुरुआत में उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी और सिर्फ बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल हुए थे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब देखना यह है कि संजू कब तक वापसी कर पाते हैं और क्या वो प्लेऑफ से पहले मैदान में लौट पाएंगे या नहीं। फिलहाल राजस्थान की टीम उनके बिना ही बाकी मुकाबलों में उतर रही है।