संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें फैल रही थी। राहुल द्रविड़ ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कप्तान संजू सैमसन और उनके बीच कुछ खटपट चल रही है। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर की रणनीति में सैमसन के शामिल न होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे प्रशंसकों के बीच चर्चा शुरू हो गई। वीडियो में सैमसन राजस्थान डगआउट में टीम के बाहर थे, जहां द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। अब द्रविड़ ने इस चर्चा पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि संजू और मैं एक ही पेज पर है। दोनों टीम को आगे ले जाना चाहते हैं।
Look at Sanju Samson's reaction — it seems like he's not happy with Rahul Dravid, who is running the team according to his own wishes. pic.twitter.com/HdQeFl3NhM — Registanroyals (@registanroyals) April 18, 2025
राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि संजू और वो एक ही पेज पर हैं। टीम के फैसले हम मिलकर लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सैमसन सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि रणनीति बनाने वाले कोर ग्रुप का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कहा से आ रही है। लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है।
राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि संजू के पेट के हिस्से में थोड़ी परेशानी थी, स्कैन कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। जब तक रिपोर्ट नहीं आता तब तक हमलोग कोई फैसला नहीं लेंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान ने 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से केवल दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल हो पाए हैं। राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। बाकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स आज शनिवार 19 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।