स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रचिन रविंद्र ने आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक पांच शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
रचिन रविंद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा शतक लगाया। रचिन ने 101 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। वह 34वें ओवर में कगिसो रबाडा के शिकार बने। शतक बनाने के बाद तेज गति से रन बनाने के कारण वो आउट हो गए। लेकिन उनकी उस पारी ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। इस दौरान रचिन रविंद्र ने 13 चौके और एक छक्के लगाए।
रचिन रविंद्र ने अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप जैसे ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मौजूदा टूर्नामेंट में बनाए गए दो शतकों के अलावा रचिन ने 2023 वनडे विश्व कप में भी तीन शतक लगाए हैं। जहां न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में हार गया था।
धवन ने 15 पारियों में ICC वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन रचिन ने सिर्फ 13 पारियों में ऐसा करके यह कारनामा हासिल किया। मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। उसके बाद रचिन ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाकर ICC टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की। उन्होंने वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और उसके बाद बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाए और अपनी मौजूदा पारी से वह रन बनाने की सूची में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब 251 रन बनाए हैं।