शुभमन गिल के लॉर्ड्स स्टेडियम की तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़ी सूत्रधार कप्तान शुभमन गिल रहे। जिसके बाद टीम इंडिया बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लिश टीम को धूल चटाकर इतिहास रच दिया। पहले टेस्ट में हार के बाद कई लोगों का कहना था टीम इंडिया इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाएगी। वहीं. दूसरे टेस्ट में जीत के बाद शुभमन एंड कंपनी ने उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी है।
इस जीत में टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली, जसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। अब टीम इंडिया को 10 जुलाई से लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। इसमें कप्तान को अपनी लय बरकरार रखनी पड़ेगी। इसी बीच भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आर. अश्विन ने गिल के टैलेंट को जमकर सराहा है।
आर. अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गिल के बारे में बात करते हुए उन्हें नेचुरल टैलेंट करार दिया। अश्विन ने कहा कि वो उनकी (गिल) प्रेस कॉन्फ्रेंस को ध्यान से देख रहे थे। उन्हें वो देखकर पता चल गया कि गिल बिल्कुल भी दिखावा नहीं कर रहे हैं। वह अपने स्वाभाविक व्यावहार की तरह बात कर रहे थे।
वो अपनी शानदार स्किल से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी दौरे पर मीडिया किसी भी खिलाड़ी का मनोबल गिराने की कोशिश करता है। वो इस दौरान कप्तान को निशाना बनाने की कोशिश करता है। इसके पीछे की वजह से है कि किसी भी कप्तान को घेर के टीम का मनोबल गिरा सके।
आयरलैंड के कर्टिस कैंपर का कारनामा, विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को आमतौर पर मीडिया से बात करने के तरीके सिखाए जाते हैं। इस दौरान बताया जाता है कि वो कैसे संभलकर बात करे। लेकिन गिल ये सब गिल पर लागू नहीं होता है। वो आत्मविश्वास के साथ बोलते हैं। मेरी बात का गलत मतलब न निकाले, लेकिन बहुत से खिलाड़ियों को ये सिखाया जाता है। वहीं, शुभमन गिल के साथ ऐसा नहीं लगता है। उनमें विश्वास दिखता है।