आर अश्विन (सौजन्यः एक्स)
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के अनुभवी ऑलराउंडर आर अश्विन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर शतक जड़ा है। वह बांग्लादेशी गेंदबाजों पर तीर की तरह बरस रहे थे। लगातार छक्के-चौकों की बरसात कर वह बांग्लादेश को परेशानी में डाल रहे थे। ये सब करते हुए उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने आज अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है। इसी के साथ वह अब ऐसे दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 500 से ज्यादा विकेट और 6 शतक लगाए हैं।
A stellar TON when the going got tough! A round of applause for Chennai’s very own – @ashwinravi99 👏👏 LIVE – https://t.co/jV4wK7BgV2 #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j2HcyA6HAu — BCCI (@BCCI) September 19, 2024
अश्विन के अलावा भी आठ और गेंदबाज हैं, जिसने पांच सौ या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इनमें इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ऐसे गेंदबाज रहे, जो ठीक-ठाक बैटिंग किया करते थे, लेकिन वह 3,662 रन बनाने के बावजूद वह अपने करियर में केवल एक ही शतक लगा पाए हैं।
यह भी पढ़ें- चेन्नई के किंग्स अश्विन और जडेजा ने चेपॉक में मचाया धमाल, सचिन-जहीर का रिकॉर्ड किया धवस्त
बता दें कि अश्विन और जडेजा के बीच बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई भारत की ओर से सातवें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों के बीच 227 गेंदों में 195 रन की साझेदारी हुई है। जबकि 2004 में ढाका में सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच 10वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई थी। ऐसे में अश्विन और जडेजा ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। जहां भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। आर अश्विन शतक जड़कर और रवींद्र जडेजा शतक के करीब पहुंचकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
यह भी पढ़ें- चेपॉक में अश्विन-जडेजा की रिमांड पर बांग्लादेशी गेंदबाज, टेस्ट मैच में लगाई बाउंड्रीज की झड़ी