रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Why Rohit Sharma Virat Kohli Vijay Hazare Trophy Match Not Telecast? 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है। इस साल के पहले राउंड में देश के कई राज्यों की टीमें शामिल हुईं, लेकिन चर्चा का मुख्य विषय भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रहे – रोहित शर्मा और विराट कोहली। दोनों ने अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। रोहित शर्मा मुंबई टीम के लिए खेले, जबकि विराट कोहली दिल्ली की ओर से मैदान में उतरे।
रोहित और विराट के फैंस उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया गया। इस पर आर अश्विन ने बड़ा खुलासा किया। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का तालमेल लाइव प्रसारण तय करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, “जब घरेलू कैलेंडर अंतिम रूप में आता है, तब बीसीसीआई और प्रसारक यह तय करते हैं कि किन स्टेडियमों से मैच दिखाना आसान है। रोहित और विराट का खेलना शुरुआत से तय नहीं था, इसलिए अंतिम समय में बदलाव करना मुश्किल होता है।”
सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 94 गेंदों में 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। रोहित की इस पारी ने मुंबई को मुकाबले में बढ़त दिलाई और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। उनका यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उनकी क्लास को दोबारा साबित करता है।
वहीं दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। विराट के इस शतक ने दिल्ली टीम को मजबूती प्रदान की और मुकाबले में उनकी जीत सुनिश्चित की।
ये भी पढ़ें: झारखंड की ऐतिहासिक जीत के पीछे MS Dhoni का हाथ, पर्दे के पीछे से रणनीति बनाकर टीम को ऐसे दिलाई जीत
रोहित और विराट के खेल ने टूर्नामेंट में उत्साह भर दिया। भले ही उनका लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्कोर के जरिए उनकी पारी का आनंद ले रहे हैं। यह अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगा और घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा की अहमियत को दर्शाता है।