सउद शकील (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। जैसा कि हर बार उनकी चर्चा का कारण मजाक होता है। ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है। पाकिस्तान ने आईपीएल 2025 के साथ उनकी लीग पीएसएल को बड़ी उम्मीद के साथ शुरु करवाया था। लेकिन जब से पाकिस्तान ने इस साल उनकी लीग शुरु की है, तब को आएदिन मजाक का पात्र बन रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और बल्लेबाज के प्रदर्शन से PSL का मजाक पूरी दुनिया में उड़ रहा है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में एक टीम के कप्तान ने ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसके बाद लोग ना चाहते हुए भी उनका जिक्र करने को मजबूर हैं। पीएसएल 2025 में अजिबोगरीब कारनामे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि एक बल्लेबाज को उसके शानदार प्रदर्शन के बाद ईनाम के रूप में हेयर ड्रायर मिला था। अब एक बल्लेबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके बाद सब लोग हैरान नजर आ रहे हैं। उसने 20 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन रन मात्र 33 बनाए।
PSL 2025 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की कप्तानी सउद शकील कर रहे हैं। ऐसे में टीम को उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद भी रहती है। लेकिन क्ववेटा किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अनोखी पारी खेली। वो इस मुकाबले में पूरे 20 ओवर तक नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने पूरी पारी में मात्र 33 रन बनाए। हैरान करने वाली बात ये है कि उनकी इस पारी में एक भी छक्का शामिल नहीं था।अब साउद शकील की ये धीमी पारी चर्चा का विषय बन गई है।
Ball by ball inning of Saud Shakeel 33*(40)#HBLPSLX #QuettaGladiators pic.twitter.com/qHM99mFuhz
— MW (@MidWicket11) April 19, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान साउद शकील की ये पारी कराची किंग्स के खिलाफ चेज करते हुए आई। इस दौरान सउद शाउद शकील ने 40 गेंदों का सामना किया। उनकी इस पारी की वजह से टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में क्वेटा की टीम 9 विकेट पर मात्र 119 रन पर ऑलआउट हो गई।