पीएसएल 2025 (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण दोनों देशों में खेल पर प्रभाव पड़ा था। बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं पीसीबी ने भी पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि इसके बाद भारत में टूर्नामेंट शुरू हो गया और पाकिस्तान में कुछ दिनों के बाद पीसीएल शुरू होगा।
हालांकि, पीसीएल शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। अब पाकिस्तान सुपर लीग के बचे मैच ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक के बिना आयोजित किए जाने की तैयारी है क्योंकि इसके ज्यादातर तकनीशियन भारत से हैं और दोनों देशों के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनके लौटने की उम्मीद नहीं है।
एक तरह से ये भी कह सकते हैं कि पाकिस्तान को भारत से पंगा लेना अब भारी पड़ा है। अब टूर्नामेंट सिर्फ लाइव होगा। ऐसा लग रहा है कि ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा लीग पीएसएल नहीं कोई गली टूर्नामेंट बनकर रह गया है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के चलते पीएसएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। पीसीबी ने पीएसएल के बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद पीएसएल के 10वें चरण को पूरा करने में पीसीबी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
PAK नहीं जाउंगा…वहां डर लगता है, पाकिस्तान जाने से इंटरनेशल क्रिकेटर ने किया इनकार
एक फ्रेंचाइजी के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक का प्रबंधन और संचालन करने वाली टीम पाकिस्तान नहीं लौटी है। सूत्र ने कहा कि इसका मतलब है कि पीएसएल के बचे हुए कुछ मैच अब बिना किसी डीआरएस के पूरे होंगे जो बोर्ड और टीमों के लिए बड़ा झटका है।