लगातार दो जीत के साथ पुनेरी पलटन 4 अंकों पर पहुंचकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। यूपी योद्धाज और यू मुंबा भी 4-4 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गुजरात जायंट्स दो हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है।
पीकेएल 2025 (फोटो- ProKabaddi/Instagram)
Puneri Paltan vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग 2025 का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। ठीक वैसे-वैसे मुकाबलों में रोमांच के कारण फैंस की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में प्रो कबड्डी सीजन 12 का आठवां मुकाबला पुनेरी पलटन और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पुनेरी पटलन वे विरोधी टीम को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई। कुल मिलाकर मुकाबले में पहले से ही पलटन ने टाइटंस पर अपना दबदबा कायम रखा।
पूरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डिफेंडर से लेकर रेडर तक पलटन के सामने बेबस नजर आए। इसी कारण पटलन ने इस मुकाबले में टाइटंस को 41-19 के बड़े अंतर के साथ शिकस्त दी। इसके साथ पुनेरी पलटन के लिए सीजन की लगातार दूसरी बड़ी जीत साबित हुई।
पुनेरी पलटन ने इस मुकाबले में रेड से कुल 17 और डिफेंस से 18 अंक जुटाए। टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रेड प्वॉइंट्स आदित्य शिंदे ने अपने नाम किए, जिन्होंने 6 अंक बटोरे। उनके बाद पंकज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रेड प्वॉइंट्स जोड़े। कप्तान असलम इनामदार ने ऑलराउंड खेल दिखाया और 3 रेड, 1 बोनस तथा 1 टेकल अंक के साथ कुल 5 अंक हासिल किए।
डिफेंस की बात करें तो अबिनेश सबसे सफल डिफेंडर रहे और उन्होंने 6 अंक जुटाए। गुरदीप व गौरव खत्री ने 4-4 अंक जोड़े, जबकि विशाल भारद्वाज को 2 और वैभव को 1 अंक मिला। इसके अलावा पुनेरी पलटन को विपक्षी टीम को ऑलआउट करने से 6 अतिरिक्त अंक भी मिले, जिसने उनकी जीत को और मजबूत बना दिया।
नाद करा पण पुणेरी पलटनचा कुठं? 🔥
आज आम्ही दोन मोदक जास्त खाणार 💪#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #PuneriPaltan #GujaratGiants pic.twitter.com/ftVwhNJk4t
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 1, 2025
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने मुकाबले में कुल 10 रेट पाइंट्स, 2 एक्सट्रा पाइंट्स और 7 टेकल पाइंट्स हासिल किए। टाइटंस की टीम के लिए सबसे ज्यादा अंक राकेश ने हासिल किए। उन्होंने कुल 6 पाइंट्स अपने नाम किए। इसके अलावा शुभम कुमार को 3 पाइंट्स मिले। वही, हिमांशु व प्रतीक को 2-2, लकी शर्मा, वी. अजीत और श्रीधर को 1-1 मिला।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए थम गया रफ्तार का तूफान, मिचेल स्टार्क ने टी20 से किया संन्यास का ऐलान
लगातार दो जीत के साथ पुनेरी पलटन 4 अंकों पर पहुंचकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। यूपी योद्धाज और यू मुंबा भी 4-4 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गुजरात जायंट्स दो हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है।