पीयूष चावला (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ लीग में उतरी। अब तक कोलकाता के प्रदर्शन को अच्छा नहीं कहा जा सकता है। कोलकाता ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे मजह 4 मुकाबलों में जीत जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ ड्रॉ रहा है। कोलकाता की इस खराब प्रदर्शन के पीछे उनके बल्लेबाज जिम्मेदार हैं।
इस साल कोलकाता के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है। खासकर इस वक्त वेंकटेश अय्यर की खराब बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब वेंकटेश के लिए पूर्व स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का बयान सामने आया है। पीयूष चावला ने कहा है कि एक कप्तान के तौर पर वेंकेटेश के बल्ले से रन निकल सकते हैं।
ESPN Cricinfo पर बात करते हुए पीयूष चावला ने कहा है कि, “कई बार जब जिम्मदारी आती है तो आप बेहतर खेल सकते हो। हो सकता है जो फॉर्म नहीं चल रहा है तो फिर वो फॉर्म भी नजर आए। अगले मुकाबले के लिए अगर अजिंक्य रहाणे नहीं हैं तो कप्तानी वेंकटेश अय्यर को ही करनी चाहिए।”
इसके आगे उन्होंने स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने कहा कि, “ईडन गार्डन्स में अब स्पिनर्स के लिए मदद नहीं रह गई है। अगर मैच के दिन वहां पर स्लो विकेट रहता है तो विकेट्स भी आएंगे। सुनील नरेन एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें सतह से फर्क नहीं पड़ता है। अब इस समय केकेआर ऐसी स्थिति में आ गई हैं जहा पर उनको विकेट लेने होंगे।”
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार 4 मई को खेलना है। ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, कोलकाता की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ में खुद की दावेदारी करना चाहेगी।