पैट कमिंस (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 212 रन बनाए।
जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 22 ओवर में 43 रन के स्कोर पर चार खो दिए थे। वहीं, दूसरे दिन के पहले सेशन में कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका 43 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए थे। जिसके बाद दूसरे दिन के पहले सेशल में ऑस्ट्रेलिया को कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में एक और सफलता मिली। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऐसे में 50 साल के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसा कारनामा हुआ कि, जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने विरोधी टीम के कप्तान को आउट किया हो। बता दें कि साल 1909 में मोटी नोबल ने एर्ची मैक्लारेन को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। वहीं, 1975 में टोनी ग्रेग ने इयान चैपल को आउट किया था।
ऐसे में 50 साल के बाद पैट कमिंस ने टेम्बा बावुमा को आउट कर इस खास लिस्ट में खुद को शुमार किया। डब्ल्यूटीसी 2025 के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। उनकी इस छोटी सी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था।
WTC Final: कगिसो रबाडा के सामने नतमस्तक हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 212 रन पर सिमटी टीम
इससे पहले अफ्रीकी टीम के लिए गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान रबाडा ने 15.4 ओवर में 3.30 की इकोनॉमी के साथ 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा मार्को यानसन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, स्पिन गेंदबाज केशव महाराज और एडन मार्करम को 1-1 विकेट मिला।