पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan vs Sri Lanka, 3rd Match: पाकिस्तान में खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
रावलपिंड़ी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। कामिल मिशारा 22 रन बनाकर 31 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद कुसल मेंडिस 3 रन बनाकर 38 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से कुसल परेरा और पथुम निसांका के पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पथुम निसांका भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। 60 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा।
उसके बाद कुसल परेरा 25 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जनिथ लियानगे ने एक छोर संभाला और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद कामिंडु मेंडिस भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। वानिंदु हसरंगा 11 रन बनाकर आउट हो गए। जनिथ लियानगे नाबाद 41 रन बनाकर टीम को 128 रनों तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 3, सलमान मिर्जा ने 1, फहीम अशरफ ने 1, अबरार अहमद ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की। सैम आयूब और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। सैम अयूब 20 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बाबर आजम 16 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम के बाद तुरंत सलमान आगा बिना खाता खोले आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, सबसे जल्दी चेज किया 200 से ज्यादा रन का टारगेट
एक छोर से साहिबजादा फरहान जमे रहे और लगातार रन बनाते रहे। फरहान ने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। श्रीलंका के लिए दुष्मंता चमीरा ने 2 और दसुन शनाका ने 1 विकेट चटकाए। टी20 ट्राई सीरीज में यह श्रीलंका की लगातार दूसरी हार है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को जिम्बाब्वे और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।