बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Ben Stokes Performance in Ashes: एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अब तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करके 40 रनों से बढ़त बनाई।
बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतरीन आंकड़े हए गए हैं। उन्होंने 23 रन देकर पांच विकेट लिया है। जो इंग्लैंड के कप्तानों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेस्ट फीगर है।
स्टोक्स से पहले यह रिकॉर्ड गब्बी एलन के नाम था। जिन्होंने 1936 में ब्रिस्बेन में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। वहीं 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में किसी कप्तान ने आखिरी बार 1982 में यह कारनामा किया है। बॉब विलिस ने उस समय 66 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
एशेज के पहले मुकाबले की पहली पारी में दोनों टीमें कुल मिलाकर 78 ओवर की खेल सकी। इस दौरान इंग्लैंड ने पहली पारी में 32.5 ओवर में 172 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 45.2 ओवर में 132 रन ही बना सकी। यह एशेज टेस्ट में दोनों टीमों को मिलाकर 1902 के बाद सबसे छोटी पहली पारी भी है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मिलकर बनाया एक शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दोनों टीमों के बीच सबसे छोटी पारी 47.5 ओवर की रही है। जो 1902 में मेलबर्न में खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 32.1 और इंग्लैंड ने 15.4 ओवरों का सामना किया था। वहीं 2019 में भी 80 ओवर में ही दोनों टीमों की पहली पारी सिमट गई है। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 52.1 ओवर का सामना किया था। वहीं इंग्लैंड की टीम 27.5 ओवर में ढेर हो गई थी।