तेजस विमान क्रैश पर पाकिस्तान का बयान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Khawaja Asif on Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयरशो 2025 के आखिरी दिन भारतीय वायुसेना का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमन स्याल की दुखद मौत हो गई। इसे लेकर पाकिस्तान की ओर से पहली अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मारे गए पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिवंगत पायलट के परिवार और भारतीय वायुसेना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच प्रतिस्पर्धा केवल आसमान में है, इंसानियत के स्तर पर नहीं। आसिफ ने कहा, हमारा मुकाबला केवल हवा में है, दिलों में नहीं।
इसके साथ ही पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम, जो पाकिस्तान और सहयोगी देशों के रक्षा विशेषज्ञों का एक संगठन है ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया। उन्होंने भारतीय वायुसेना और पायलट के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से पायलट विमान से बाहर नहीं निकल पाए और दुर्घटना में उनका निधन हो गया।
भारतीय वायुसेना ने तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की घोषणा की है। विंग कमांडर नमन स्याल का परिवार पहले से ही रक्षा सेवाओं से जुड़ा रहा है। उनके पिता भारतीय सेना के मेडिकल कोर में रह चुके हैं और उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं।
तेजस भारतीय रक्षा तकनीक का गर्व है। यह पूरी तरह भारत में बना हल्का और आधुनिक लड़ाकू विमान है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी लो कॉस्ट ऑपरेशन और उन्नत डिजाइन। यह विमान तेज गति से दिशा बदलने और हवा में फुर्ती से चालें चलने के लिए जाना जाता है। इसके सिस्टम में क्लाउड-बेस्ड टेक्नोलॉजी और फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल शामिल हैं, जिससे इसे पायलट आसानी से नियंत्रित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप की दादागिरी खत्म! PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया-कनाडा संग की खास डील, जानिए क्या है ACITI?
तेजस मिसाइल, स्मार्ट बम और एडवांस हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी तकनीक और गति की वजह से यह दुश्मनों की पकड़ में आना बेहद कठिन है। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन साथ ही पायलट नमन स्याल की वीरता और तेजस की तकनीकी उपलब्धि भारतीय वायुसेना के गौरव की पहचान बनी रहेगी।