पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistani Women Cricket Team: इस साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला विश्वकप 2025 का आयोजन होना है। महिला क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इस दौरान दुनिया की कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस लिस्ट में पड़ोसी देश पाकिस्तानी महिला टीम का भी नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
वहीं, टूर्नामेंट के लिए ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरु हो चुकी है। जिसकी जिम्मेदारी भारत ने ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम महिला विश्वकप 2025 की ओपनिंग सरेमनी में भारत नहीं आएगी, ऐसी खबरे सामने आ रही है। इसकी जानकारी एक न्यूज एजेंसी के द्वारा दी गई है।
इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की महिला टीम अपना पहला मुकाबला इसके दो दिन के बाद यानी 2 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी। दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने पाकिस्तान टीम के बारे में बड़ी बात कही है। उसने जियो सुपर के हवाले से जानकारी दी है कि सना फातिमा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी। जिसका सीधा मतलब हुआ कि वो भारत नहीं आएगी।
महिला वनडे विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी गुवाहाटी के बरासपारा स्टेडियम में होने वाली है। इसके शानदार व भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरु की जा चुकी हैं। इस दौरान सिंगर श्रेया घोषाल अपनी सुरों का जादू दिखाएंगी। इस दौरान पाकिस्तान को छोड़कर शेष 7 टीमें ओपनिंग समारोह का लुफ्त उठाते हुए नजर आएंगी। वहीं, पाकिस्तान टीम के भारत न आने के पीछे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को माना जा रहा है। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था। वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे।
यह भी पढ़ें: ‘मैं उनका फेवरेट नहीं…’ रिटायरमेंट लेते ही अमित मिश्रा ने धोनी-कोहली पर साधा निशाना!
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दकी, डायना बेग, आलिया रियाज, नशरा सुंधू, एमान फातिमा, ओमैमा सोहेल, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ, शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सैयदा अरूब शाह।