लिटन दास और सलमान अली आगा (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी है। अब तलाश दूसरे फाइनलिस्ट की है, जो कि आज यानी गुरुवार 25 सितंबर को मिल जाएगा। आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक लड़ाई खेली जानी है। इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
इन दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला नॉक आउट है। जो भी टीम यहां जीत दर्ज करेगी, उसका सामना रविवार 28 सितंबर को भारत के साथ होगा। वहीं, हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। यदि बात करें बांग्लादेशी टीम की तो वो लगातार अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। बीते बुधवार को बांग्लादेश को भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब वो आज पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए अपनी लड़ाई लड़ेगी। इसी कड़ी में आइए मुकाबले की पिच रिपोर्ट जान लेते हैं।
अगर बात करें दुबई के मैदान की पिच की तो ये काफी ज्यादा सूखी मानी जाती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर के दौरान मदद मिलने के आसार हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा फिर स्पिनर्स का बोलबाला होगा। ये ही कारण है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर 160 से लेकर 180 रन तक का स्कोर खड़ा करना चाहेगी। इस पिच पर ये स्कोर काफी अच्छा रहेगा।
गुरुवार को होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले में बारिश होने की तो फिलहाल किसी भी प्रकार की आशंका नहीं जताई जा रही है। ऐसे में मुकाबला अच्छी तरह से पूरा खेला जाएगा। लेकिन दिक्कत वाली बात ये है कि यहां के मौसम में गर्मी काफी होगी, जो कि खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। जबकि पारा गिरने के बाद यहां का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह जाएगा।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ-साहिबजादा की शर्मनाक हरकत पर BCCI ने ICC से की शिकायत, अब भुगतेंगे परिणाम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन। स्टैंडबाय: सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद।