
पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan To Take Decision On T20 World Cup Participation: आगामी पुरुष टी20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले पर अंतिम फैसला फिलहाल टाल दिया है और कम से कम शुक्रवार तक इंतजार करने का फैसला किया है। इस बीच पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर किए गए बांग्लादेश के समर्थन में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के बहिष्कार पर भी विचार शुरू कर दिया है।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बताया कि बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक ले सकता है। नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की कि इस बैठक में आईसीसी और टूर्नामेंट से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
नकवी ने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री के साथ मेरी लंबी बैठक हुई, जिसमें मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े हालात की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जाए। तय हुआ है कि अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।”
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीसीबी को बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाने और हर संभव समर्थन देने को कहा है। हाल ही में बांग्लादेश को सुरक्षा कारणों के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था। प्रधानमंत्री को उन संभावित विकल्पों की जानकारी दी गई, जिनमें पाकिस्तान का पूरे टूर्नामेंट से हटना या फिर टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बहिष्कार करना शामिल है।
पीसीबी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बांग्लादेश के बाहर होने के बाद बनी नई स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला सरकार ही लेगी। 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि किसी ठोस खतरे के प्रमाण नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें: रिपोर्ट्स में हुआ दावा, T20 वर्ल्ड कप में काली पट्टी बांधकर खेलेगा पाकिस्तान, क्या ICC लेगा एक्शन?
यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है तो वह 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद उसे अमेरिका से 10 फरवरी, भारत से 15 फरवरी और नामीबिया से 18 फरवरी को मुकाबले खेलने हैं। इस बीच पीसीबी ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बाहर रखा गया है। टीम की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है।






